पटनासिटी में कोरोना विस्फोट में 63 मरीज़ो में पॉजिटिव पाए जाने पर सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए 18 कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए 12 सेक्टरों में बांट दिया है। वही गाय घाट से लेकर सिटी चौक तक के इलाके बफर जोन में घोषित करते हुए बौली मोड़ से शहीद भगत सिंह चौक तक कि दुकानों को बंद व वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है। वही खाजेकलां इलाके के जिस क्षेत्र में कोरोना से मरीज़ पाए गए है उस क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है साथ ही लोगो को मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य किया गया है। वही आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें अगले आदेश मिलने तक बंद किया गया है। सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि एक जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में खाजेकलां में 50, आलमगंज में 5 और चौक क्षेत्र में 11 लोगो मे कोरोना की पुस्टि की गई थी जिसको लेकर सिटी क्षेत्र में 18 कंटेनमेंट घोषित करते हुए फैसला लिया गया है
Live News
Friday, July 03, 2020
Labels:
breakingnews
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment