बिहार के गया में अपराधियों ने
एक बार फिर से एटीएम को निशाना बनाते हुए लाखो रूपए की चोरी कर ली है । एटीएम को काटने के
दौरान ही एक मशीन में आग लग गई जिससे काफी संख्या में नोटों का बंडल जलकर राख हो
गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.। चोरी की पहली घटना
डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास हुई है जिसमें पीएनबी के एटीएम को गैस कटर
से काटकर लाखों की राशि चोरी कर ली गई है.। अनुमान के मुताबिक करीब 13 लाख की राशि की
चोरी अपराधियों द्वारा की गई है. चोरी की दूसरी घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के जीटी रोड के पास
हुई है । जहां एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
अपराधियों द्वारा गैस कटर से एटीएम के कटिंग करने के दौरान आग लग गई जिससे काफी
संख्या में नोटों के बंडल जलकर राख हो गए हैं.
Live News
Friday, July 10, 2020
गया --अपराधियों ने एटीएम को निशाना बनाते हुए लाखो रूपए की चोरी कर ली
Labels:
BIGBREAKINGNEWS
gaya
Hindi
Hindi
Labels:
BIGBREAKINGNEWS,
gaya,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment