प्रदेश में सुशासन की ढोल पीटने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस डबल इंजन की सरकार में गरीबों के बीच हाहाकार मच गया हैण् कमरतोड़ मंहगाई ने गरीब गुरबों का जीना दुर्लभ कर रखा है, बेरोजगारी के कारण प्रवासी मजदूरों की थाली से दाल.रोटी छीन गई है, उक्त बातें राजद के जिला प्रधान जिलामहासचिव रामसखा महतों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंझौल के विभिन्न पंचायतों में जन संपर्क अभियान के क्रम मे मीडिया से बातचीत के दौरान कहीण् उन्होंने कहा प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की दम भरने वाली सरकार मे लूटए हत्याए अपहरण एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया हैएए वही छात्र राजद के सत्यम सम्राट यादव ने कहा ये छात्र विरोधीए शिक्षा विरोधी निकम्मी सरकार को अगर फेकना है तो छात्रए युवाओं को आगे आना होगा और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।
Post Top Ad
Wednesday, July 08, 2020
सुशासन की ढोल पीटने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई
Tags
# begusarai
# breakingnews
# Hindi
About Raj Krishnan
Hindi
Labels:
begusarai,
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment