दरभंगा जिले के हायाघाट के पतोर में
बीते दिनों एक 14 वर्षीय बच्ची का बलात्कार करने के बाद अपराधियों ने हत्या कर दी
थी। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शोकाकुल परिवारों से
मिले और 20 हजार की आर्थिक मदद की। पप्पू यादव ने परिवार को भरोसा दिलाया कि
हम उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। पप्पू यादव ने कहा कि, "घटना को 48 घंटों से ज्यादा का
समय हो गया है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। जांच में देरी एक
सोची समझी साजिश के तहत हो रही है ताकि गुनहगारों को बचाया जा सकें। थाना प्रभारी
के निलंबन की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि, "हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि
थाना प्रभारी को अविलंब सस्पेंड किया जाए और पूरे मामले की जांच जल्द से जल्द हो
ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सकें
Live News
Friday, July 03, 2020
दरभंगा जिले के हायाघाट में पप्पू यादव शोकाकुल परिवारों से मिले
Labels:
breakingnews
darbhanga
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
darbhanga,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment