आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में हरख प्रसाद उर्फ मुखिया जी ने अपना बायोडाटा पालीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने हेतु जमा किया आपको बता दें कि हरख प्रसाद उर्फ मुखिया जी बरसों से राजद के सक्रिय सदस्य रहे हैं उन्होंने जेपी आंदोलन में भी भाग लिया था पर इस बार पूर्व पालीगंज विधायक जयवर्धन यादव के जदयू में शामिल होने के बाद वहां से विधायक का सीट महागठबंधन के खाली होने के बाद राजद कोटे से चुनाव लड़ना चाहते हैं जिसको लेकर पालीगंज युवाओं ने भी उनका साथ दिया और उनके साथ राजद कार्यालय आए वही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर राजद है उन्हें मौका देती है तो वह इस सीट पर जरूर जीतेंगे.
Post Top Ad
Friday, August 28, 2020
पालीगंज विधानसभा सीट से RJD के मुखिया जी ने ठोकी दावेदारी
Tags
# .politics hindi
About Raj Krishnan
.politics hindi
Labels:
.politics hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment