बिहार की राजधानी पटना के विधानसभाओं में से एक विधानसभा है कुम्हरार, भारतीय जनता पार्टी के अरुण कुमार सिंह यहां के विधायक हैं। बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद यहां के सांसद वमंत्री हैं हैं। इससे पहले कुम्हरार विधानसभा को पटना मध्य विधानसभा के नाम से जाना जाता था लेकिन परिसीमन के बाद इसका नाम बदलकर कुम्हरार विधानसभा रख दिया गया, जल जमाव, अपराध व रोजगार यहाँ का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा हैं,NFDP प्रत्याशी के तौर पर यहाँ से ताल ठोक कर अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं, इनका मुकाबला वर्तमान विधयाक सिवान निवासी अरुण सिन्हा से हैं,आपको बता दें कि टीएन सिंह भी सीवान से आते है..... कोरोना काल में टीएन सिंह ने सभी वर्गा के लोगों के लिए मुफत आॅक्सीजन सिंलिडर की व्यवस्था 24 घंटे कर रखे है,तो वही स्थानीय विधायक पूरे कोरोना कोल में कही भी नजर नही आए.
No comments:
Post a Comment