करीब 7 साल के बाद बिहार मे बीएसएससी इंटर स्तरीय मेंस परीक्षा का आयोजन बिहार मे 102 केद्र पर हुई सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू रही,जिसमे 25 दिसंबर को दो सत्रों में इसका आयोजन किया गया,प्रथम पाली मे जनरल हिन्दी और दूसरी पाली में जनरल नाॅलेज से सवाल पूछे गए,परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया कि प्रश्न सामान्य था और cutoff 68 प्रतिशत से ज्यादा रहने की संभावना है,आगे छात्रों ने ये भी बताया कि अब सबसे बड़ी बात ये देखने वाली होगी कि नीतीश सरकार के शासनकाल में जहां पीटी के बाद मेंस 7 साल पर आयोजित हो रही है वहां इसका रिजल्ट कितने साल के बाद आता है और ज्वाइनिंग कब होती है.........यह परीक्षा काफी विवादों में रही है। इस परीक्षा को कराने में कई तरह की दिक्कतें भी हुई थीं। दो बार परीक्षा रद्द हुई थी। इसको कराने में दो बड़े अधिकारी भी फंस गए थे....
report by...राज कृष्णन,प्लस न्यूज ,PATNA
No comments:
Post a Comment