मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को एकाएक डीटीओ कार्यालय में हड़कम्प मचने लगा जब एएसपी सहित अन्य पुलिस टीम पहुचीं कार्यालय में छापेमारी करने. मुजफ्फरपुर का परिवहन कार्यालय में चोरी के गाड़ियों का बनाया जाता है कागजात. दरअसल ये बातें हम नही कह रहे बल्कि डीटीओ कार्यालय में छापेमारी के बाद हुआ खुलासा. एएसपी ने कहा कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह से यंहा फर्जीवाड़ा हो रहा है दलाल के जरिये कैसे फ़र्ज़ी कागजात बनाकर लोगो को दिया जाता है. वंही उन्होंने कहा कि तीन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही, जिसमे से कुछ कर्मी भी है.आपको बता दें कि चोरी की गाड़ियों का कागजात मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग के कर्मियों व दलालों की मिलीभगत से बनाई जा रही, जिसका आज खुलासा पुलिस ने छापेमारी के दौरान किया.वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा यह सूचना दी गई है कि उनके विभाग के कुछ कर्मियों के द्वारा चोरी की गाड़ियों के कागजात बनाए जाते थे. जिस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. वंही जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि तीनो मेरे कार्यालय के कर्मचारी है.
Post Top Ad
Friday, January 15, 2021
Home
breakingnews
Hindi
muzuffarpur
मुज़फ़्फ़रपुर डीटीओ कार्यालय में चल रहे फर्जीवाड़ा का पुलिस ने किया खुलासा
मुज़फ़्फ़रपुर डीटीओ कार्यालय में चल रहे फर्जीवाड़ा का पुलिस ने किया खुलासा
Tags
# breakingnews
# Hindi
# muzuffarpur
About Raj Krishnan
muzuffarpur
Labels:
breakingnews,
Hindi,
muzuffarpur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment