ग बॉस 14 के फिनाले को महज 2 हफ्ते बचे हैं. जैसे-जैसे शो अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. घर के अंदर 100 दिनों से ज्यादा समय बिताने के बाद अब घर के कुछ कंटेस्टेंट्स शो के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. इनमें कुछ को ऑडियंस ने तो कुछ की गेम स्ट्रैटजी ने उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट का तमगा दिया है..इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रुबीना दिलैक का है. रुबीना को शो के पहले दिन से ही बिग बॉस 14 का विनर बताया जा रहा है. किसी भी मुद्दे पर राय रखना, दोस्तों का पक्ष लेना, घर की जिम्मेदारी उठाना या अपनी गलती मानना. इन हर प्वॉइंट्स पर रुबीना अब तक खरी उतरी हैं ..राहुल वैद्य दूसरे नंबर पर हैं. रुबीना दिलैक को टक्कर देने वाला अगर शो में कोई है तो वो है राहुल वैद्य..शो के तीसरे मजबूत कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला हैं.अली गोनी भी बिग बॉस 14 के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं.
Live News
Monday, February 08, 2021
बिग बॉस 14: कौन है सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट
Labels:
brakingnews
entertainment
Hindi
Hindi
Labels:
brakingnews,
entertainment,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment