सुपौल ज़िले के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक पर बेखौफ अपराधियों ने 4 लोगो को गोलियों से भून दिया। तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने दुकान पर बैठे चार लोगों को गोली मारकर फरार हो गया है। इस घटना में दुकानदार के एक बेटे गोविंद चौधरी की पी एच सी पिपरा पहुंचने से पहले मौत हो गई है। जबकि दुकानदार और उनके दूसरे बेटे और एक स्टाफ को भी गोली लगी है। जिसमे उसे इलाज के लिए पी एच सी पिपरा लाया गया है। जहां डॉक्टर ने तीनों घायल को बेहतर इलाज के लिये बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है। घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं महेशपुर चौक पर लोग खौफजदा हैं। घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घायलों में दुकानदार संभु चौधरी, दुकानदार के पुत्र गौतम चौधरी, और स्टाफ श्याम मंडल शामिल है। जबकि दुकानदार के दूसरे पुत्र गोविंद चौधरी की इस घटना में मौत हो गई है। अपराधियों का एक पिस्टल एवं हेलमेट घटनास्थल पर रह गया कुल 7 अपराधी थे! इस आपराधिक घटना के बाद महेशपुर के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस प्रसासन से जल्द अपराधी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Post Top Ad
Friday, February 05, 2021
Home
breakingnews
Hindi
supaul
सुपौल चौक पर बेखौफ अपराधियों ने 4 लोगो को गोलियों से भून दिया,एक की मौत
सुपौल चौक पर बेखौफ अपराधियों ने 4 लोगो को गोलियों से भून दिया,एक की मौत
Tags
# breakingnews
# Hindi
# supaul
About Raj Krishnan
supaul
Labels:
breakingnews,
Hindi,
supaul
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment