बेगूसराय में आज जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों से तकरीबन 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 की है । घायल सभी व्यक्ति आपस में फरीकी रिश्तेदार हैं । बताया जा रहा है कि पन्हास निवासी श्याम किशोर सिंह, संतोष सिंह एवं मंटू सिंह में 18 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले 30 वर्षों से विवाद चला आ रहा है। प्रथम पक्ष श्याम किशोर सिंह का आरोप है कि उक्त जमीन को मंटू सिंह के द्वारा किसी किसी अन्य के हाथों बेचने की कोशिश की जा रही है और इसी बात का विरोध करने पर आज मंटू सिंह अपने तकरीबन एक दर्जन अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा तथा लाठी-डंडे फरसे एवं पिस्तौल के बट से मारपीट शुरू कर दी । फिलहाल दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस में घटना की शिकायत की गई है । पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Live News
Monday, February 08, 2021
जमीनी विवाद में जमकर मारपीट..दोनों पक्षों से तकरीबन 8 लोग बुरी तरह घायल
Labels:
begusarai
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
begusarai,
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment