खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के धावा गांव से हैं। जहां बेटी महोत्सव मनाने के नाम पर रातभर बार बालाओं का डांस का आयोजन किया गया। सबसे बड़ी बात है कि इस कार्यक्रम में लौरिया के भाजपा विधायक तथा पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने भी ठुमके लगाए। बता दें कि हर साल बिक्रमगंज के धावा गांव में बेटी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस साल भी जब इस महोत्सव का आयोजन किया गया, तो कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बताया जाता है कि भाजपा छोड़कर लोजपा में आए वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, केसरिया के विधायक का विधायक शालिनी मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस दौरान बेटियों की रक्षा तथा कल्याण को लेकर लंबी लंबी बातें की गई। लेकिन बताया जाता है कि उद्घाटन तथा भाषण जैसे ही खत्म हुआ और प्रमुख नेता मंच से जब खिसक गए, उसके बाद उसी मंच पर बेटी महोत्सव के बैनर तले रात भर बार बालाओं का डांस हुआ…सबसे बड़ी बात है कि इसी मंच पर विधायक व पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ठुमके लगाते नजर आ रहा......
Live News
Monday, March 15, 2021
बेटी महोत्सव के नाम पर बार बाला का हुआ डांस, उद्घाटन करने कई माननीय आए थे
Labels:
breakingnews
Hindi
sasaram
sasaram
Labels:
breakingnews,
Hindi,
sasaram
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment