कोरोना वायरस की नई लहर देश के हर हिस्से में अपना कहर बरपा रही है. महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है और मुंबई पर भी काफी असर है. लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र एक बार फिर सख्त लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है, जिसके संकेत मिलने लगे हैं.महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगता है तो उसका सबसे बड़ा कारण यही है कि राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से हेल्थ सिस्टम पर असर पड़ रहा है ..लगातार बढ़ते संकट के कारण महाराष्ट्र ऑक्सीजन, बेड्स की कमी से जूझ रहा.मुंबई में कोरोना का हाल:
• 24 घंटे में कुल केस:7,192
• 24 घंटे में हुई मौतें: 34
• एक्टिव केस की संख्या: 82,671
कुल केस की संख्या: 5,94,059
• अबतक हुई मौतें: 12,446
No comments:
Post a Comment