पटना सिटी-राजधानी पटना के बायपास थाना इलाके के NH30 हुंडई शोरूम के पास सड़क के बीचो बीच एक पुरानी कार में आग लग गई... आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी तरह कार को चपेट में ले लिया और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई आग लगी की सूचना फायर यूनिट को दी गई जिसके बाद फायर यूनिट की एक छोटी गाड़ी और एक बड़ी गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तस्वीर में देख सकते हैं कार में लगी आग देखते ही देखते पूरी तरह आसपास के जंगल में भी लग गई जिसे आग पर काबू पाने में घंटों समय लगा ......
Live News
Thursday, April 08, 2021
देखते ही देखते पूरी तरह कार जलकर राख हो गई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment