उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक निलंबित दारोगा को भरे बाजार में पीटा गया. घटना उस समय की है, जब दारोगा सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहा था.बाइक सवार युवकों ने उसे दबोच लिया. नकाबपोशों ने लाठी डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया. मौके पर जब तक भीड़ एकत्र हुई, अज्ञात हमलावर वहां से फरार हो गए. हल्दौर थाना में तैनात दरोगा अरुण कुमार को हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक स्थानीय कार्यकर्त्ता को थप्पड़ मारने के आरोप में निलंबित कर दिया गय.इस मामले की आग अभी शांत नहीं हुई थी कि फिर से बड़ी घटना हो गई. बताया गया है कि बीती रात बाजार से सामान खरीदने निकले दारोगा पर चार नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया.ये घटना झालू के पास की है, जहां अरुण कुमार राणा किराये के कमरे में रहते हैं. नकाबपोश युवकों ने दारोगा पर लाठी-डंडों से हमला किया....
Live News
Saturday, July 17, 2021
RSS कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ने वाले निलंबित दारोगा पर हमला
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment