बिहार में अगले दो दिन गर्म हवाएं चलेंगी, अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, बिहार के दक्षिणी भाग में आ रही पछुआ हवा का प्रसार बढ़ता जा रहा है. इसके प्रभाव से शनिवार और रविवार को 20 जिलों में लू की स्थित रहेगी मौसमविदों का कहना है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 15 अप्रैल तक दक्षिण बिहार के जिलों में लू से राहत के आसार नहीं हैं. दूसरी ओर उत्तर बिहार में पारा सामान्य से एक दो डिग्री ऊपर रहेगा अब तक सूबे के आठ जिले लू की चपेट में थे लेकिन गर्म पछुआ हवा का प्रसार बढ़ने और जिलों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान करेगी. उधरए शुक्रवार को भी राज्य में बक्सर सबसे गर्म रहा वहीं पुरवा हवा की वजह से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम पारे में आंशिक गिरावट से राहत मिली है..
Live News
Saturday, April 09, 2022
बिहार में अगले दो दिन गर्म हवाएं चलेंगी
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment