बीते 21 जून को जमुई जिले के गरही थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर विजय यादव नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शूटर का नाम विजय यादव और आबिद मियां बताया गया है. इन दोनों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने यह खुलासा किया है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हबीब मियां के कहने पर सुपारी लेकर हत्या की गई थी. मामले में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि बहुत पहले वर्णवाल हत्याकांड को लेकर पुराने रंजिश में हबीब मियां ने विजय यादव की हत्या करवायी थी...दरअसल, बीते 21 जून की शाम 35 साल का युवक विजय यादव की हत्या गोली मार कर तब कर दी गई थी जब वह अपने घर लौट रहा था. तभी भरे बाजार में करही चौक पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए विजय यादव के शरीर में चार गोलियां मार दी थी. मौके पर ही हुई इस मौत के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी. स्थानीय लोग पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे थे..
Live News
Thursday, June 30, 2022
हत्याकांड का खुलासा: हबीब मियां ने करवाई थी विजय यादव की हत्या
Labels:
breakingnews
crime
crime
Labels:
breakingnews,
crime
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment