बिहार में मानसून आते ही वज्रपात का कहर भी शुरू हो गया है. गुरुवार को बारिश के साथ ठनका गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. दो दिन के बारिश में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में ठनका गिरने से सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई है. जबकि भोजपुर में एक और लखीसराय, सिवान और कटिहार में एक-एक लोगों की मौत हुई है…बता दें कि गोपालगंज जिले के पेंदुआ खास गांव एक युवक की मौत ठनका गिरने से हुई. वहीं, उचकागांव में एक महिला की मौत हो गई. गोपालगंज जिले के गांव में ही एक धन की रोपनी कर रहे युवक की भी मौत हो गई. सिवान जिले के बरहनी गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बात करें लखीसराय और कटिहार की तो यहां भी ठनका से दो लोगों की जान चली गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से लोगों की मौत को लेकर शोक जताया है. वहीं, राज्य सरकार ने मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा देने की बात कही है...
Live News
Friday, July 22, 2022
बिहार में मानसून आते ही वज्रपात का कहर भी शुरू हो गया
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment